दिवाली बेस्ट बाय कम्प्यूटिंग उत्पाद
इस दिवाली लेना है एक लैपटॉप...लेकिन कौन सा लें? इसमें हैं उलझे...तो उलझन छोड़िए और आपके लिए बाजार में जो लैपटॉप रेंज उपलब्ध है, उसके बारे में जानिए, घर बैठे।एसर एस्पायर वन लैपटॉपएसर ने अपनी नई मोबाइल इंटरनेट सुविधा वाली एस्पायर वन नोटबुक भारतीय बाजार में लांच कर दी है। इस नोटबुक की डिजाइन में स्टाइल पर खास ध्यान दिया है। यह नोटबुक 5 शानदार रंगों में उपलब्ध है। इस नोटबुक में दी गई एलसीडी स्क्रीन 8.9 इंच की है और नोटबुक का वजन 1 किलो से भी कम है। इस नोटबुक में इंटेल ऐटम N720 प्रोसेसर लगाया गया है जो 1.6 गीगाहर्ट्स की स्पीड देता है। इस नोटबुक का स्क्रीन रिसोल्यूशन 1024x600 पिक्सल है। क्रोमा इन नोटबुकों को मुम्बई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे और बड़ौदा में लांच करेगा। विण्डोज एक्सपी वाली नोटबुक की कीमत 21,999 रुपए और लाइनेक्स के साथ आने वाली नोटबुक की कीमत 19,999 रुपए है।डेल के नए लैपटॉप
डेल अपने 2 नए वोस्ट्रो लैपटॉप और 2 डेस्कटॉप भारतीय बाजार में लांच करने वाला है। यह लैपटॉप खास तौर पर छोटे उद्योगों, सरकारी संस्थानों और शिक्षण संस्थानों के उपयोग के अनुसार बनाए गए हैं। यह लैपटॉप भारत के साथ-साथ एशिया, अफ्रीका, योरप और लैटिन अमेरिका के 20 देशों में अधिकृत विक्रेताओं के पास उपलब्ध होंगे। इन लैपटॉप को सीधे कंपनी से ऑर्डर पर भी मँगवाया जा सकता है। डेल एशिया पेसिफिक/जापान के अध्यक्ष स्टीव फेलिस, इस बारे में कहते हैं कि- ‘भारत और दूसरे विकासशील देशों में बहुत से नए व्यवसाय अपना अस्तित्व बना रहे हैं। इन व्यवसायों को एक ऐसी तकनीक की आवश्यकता है, जो इनके कार्यों के लिए उपयुक्त हो और इनके बजट के लिए भी। हमारे नए वोस्ट्रो उत्पाद इसी आवश्यकता के लिए हैं।’ डेल वोस्ट्रो ए860 में 15.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसे व्यवसाय संबंधित रोज के कार्यों का संचालन करने के लिए बनाया गया है। डेल वोस्ट्रो ए840 में 14.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। अगर डेस्कटॉप की बात की जाए तो ए180 एक अच्छा विकल्प है जो बजट में भी आता है। इस रेंज का सबसे ज़्यादा आकर्षित करने वाला डेस्कटॉप है डेल वोस्ट्रो ए100 जिसमें इंटेल एटम प्रोसेसर लगाया गया है।
सोनी का नया वायो जेड लैपटॉपसोनी ने भारत में अपनी नई वायोजेड सीरिज लांच कर दी है। इस लैपटॉप को ब्लैक फिनिश के साथ कार्बन फाइबर बॉडी का बनाया गया है।सोनी का यह लैपटॉप दो मॉडल में उपलब्ध है-वीजीएन- जेड13जीएन/बी और वीजीएन- जेड12 जीएन/बी। इन नोटबुक की कीमत 1,24,900 और 99,990 रुपए है।सोनी के ये दोनों ही लैपटॉप इंटेल सेंट्रीनो2 प्रोसेसर पर कार्य करते हैं। वीजीएन- जेड13जीएन/बी लैपटॉप में 4जीबी की डीडीआर3 एसरैम दी गई है जिसमें 320जीबी हार्ड ड्राइव है। वीजीएन- जेड12 जीएन/बी लैपटॉप में 2जीबी डीडीआर3 एस रैम दी गई है जिसमें 250 जीबी हार्ड ड्राइव है। इन दोनों ही लैपटॉप में विण्डोज विस्ता इंस्टाल की गई है। इसके साथ ही इन दोनों लैपटॉप में जी-सेन्सर शॉक प्रोटेक्शन भी इंस्टाल किया गया है। एनवीआईडीआईए जीई फोर्स 9300एम जीएस जीपीयू और मोबाइल इंटेल ग्राफिक्स मीडिया एक्सेलेरेटर 4500एमएचडी नामक दो ग्राफिक्स प्रोसेसर होने की वजह से यह दोनों लैपटॉप उपयोगकर्ताओं को स्पीड मोड चुनने का विकल्प प्रदान करते हैं। सोनी वायो जेड में बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट सेन्सर लगाए गए हैं जिसकी मदद से लॉगइन जल्दी किया जा सकता है और साथ ही सुरक्षा के लिए भी यह विकल्प अच्छा है। इन दोनों ही लैपटॉप में लैन का विकल्प मौजूद होने के साथ-साथ 3 यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं। इंटेक्स के 9 नए लैपटॉप
युवाओं, कामकाजी महिलाओं और बच्चों के लिए इंटेक्स खुशखबरी लेकर हाज़िर है। इंटेक्स ने हाल ही में अपने 9 नए लैपटॉप मॉडल लांच किए हैं, जिनमें इंटेक्स लाइफस्टाइल बुक, गेमिंग बुक, टेबलेट पैड, बिज़नेस बुक और एजुकेशन बुक के तीन मॉडल शामिल हैं। इन सारी नोटबुक में वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध है। लाइफस्टाइल नोटबुक को खास कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए तैयार किया गया है और इसलिए इसमें 12.1 इंच टीएफटी स्क्रीन दी गई है। यह लैपटॉप तीन शानदार रंगों में उपलब्ध है। इस लैपटॉप का वज़न 1.8 कि.ग्रा. है। इंटेक्स की इस शानदार पेशकश की कीमत है 33,000 रुपए। दूसरी नोटबुक यानी कि गेमिंग नेटबुक को गेम और मनोरंजन के लिए बनाया गया है। इस लैपटॉप में इंटल सेंट्रिनो का उपयोग किया गया है, साथ ही इसमें एसआरएस वाओ(SRS WOW) तकनीक पर आधारित स्पीकर भी लगाए गए हैं। इनके साथ ही इस नोटबुक में हायब्रिड टीवी ट्यूनर भी लगाए गए हैं। इस नोटबुक की कीमत 75,900 रुपए है। इंटेक्स की तीसरी नोटबुक, इंटेक्स टेबलेटपैड में 12.1 इंच की टीएफटी स्क्रीन लगाई गई है। इस स्क्रीन को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इस नोटबुक का वज़न 2.1 कि.ग्रा. है और इसकी कीमत 47,900 रुपए है। इंटेक्स की बिज़नेस बुक की स्क्रीन 15.4 इंच और 13.3 इंच रखी गई है। इस बुक में एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है जो अधिक रिजोलक्यूशन डिस्प्ले प्रदान करता है। इन दोनों नोटबुक की कीमत क्रमश: 32,900 और 42,900 रुपए हैं। इंटेक्स की एजुकेशन बुक को छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी कीमत 25,900 से लेकर 29,900 रुपए तक हो सकती है।
लेनोवो का नया वाय710(Y710) अगर आप अपने पुराने लैपटॉप को किसी नए और शानदार फीचर्स वाले लैपटॉप से बदलना चाहते हैं,तो लेनोवो का नया वाय710(Y710) आईडियापैड लैपटॉप आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।लेनोवो ने अपने वाय710 आईडियापैड लैपटॉप को भारतीय बाज़ार में उतारने की घोषणा की है। इस लैपटॉप कि स्क्रीन 17’’ की है जिसका रिज़ोल्यूशन 1440 x 900 है।इसमें एटीआई रेडियोन मोबिलिटी वाली हार्ड डिस्क के साथ ही 512 एमबी रैम(RAM) भी है। इसकी विशेषताएँ यही समाप्त नहीं होतीं, इन सब के साथ इसमें डब्ल्यूलैन कनेक्टिविटी, एक डॉल्बी होम थिऐटर सिस्टम ,एक एच्छिक ब्लू-रे डीवीडी रीडर और बेहतर कार्य क्षमता के लिए टरबो मोड के साथ कंट्रोल स्विच लगाए गए हैं जो सीपीयू लॉकिंग जैसी सुविधा प्रदान करते हैं।इस लैपटॉप कि प्रमुख विशेषता इसकी 320 जीबी हार्ड ड्राइव है जिसकी स्पीड 5400आरपीएम है। लेनोवो ने पहली बार अपने आईपैड में आरएआईडी(रैड) तकनीक का प्रयोग किया है,इस तकनीक में सीपीयू एक साथ दोनों हार्ड ड्राइव को इनपुट(डाटा भेजने) और आउटपुट(डाटा देखने) के लिए प्रयोग करता है। इससे सीपीयू कि कार्य क्षमता बढ़ने के साथ-साथ, सही डाटा मिलने कि संभावनाएँ(डाटा रिलायबिलिटी) भी बढ़ जाती हैं। इसकी लोकप्रियता का सबसे बढ़ा कारण इसमें लगी 160 जीबी की दो हार्ड ड्राइव हैं जो 320 जीबी की स्टोरेज स्पेस देती हैं।इस आईडिया पैड में एक इंटिग्रेटेड 1.3 मेगापिक्सल कैमरा और एक फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर भी है।लेनोवो के इस शानदार आईडियापैड कि कीमत 78,000 रुपए है।