• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Rakesh Tikait cried Threatened suicide
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (19:04 IST)

किसान आंदोलन के मंच पर रो पड़े राकेश टिकैत, कहा- बिल वापस नहीं हुए तो आत्महत्या कर लूंगा

किसान आंदोलन के मंच पर रो पड़े राकेश टिकैत, कहा- बिल वापस नहीं हुए तो आत्महत्या कर लूंगा - Rakesh Tikait cried Threatened suicide
लालकिले में हिंसा के बाद किसान धरना स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। किसान मंच पर किसान नेता राकेश टिकैत रो पड़े। उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार हो रहा है। राकेश टिकैत ने धमकी दी कि अगर बिल वापस नहीं हुए तो आत्महत्या कर लूंगा। पुलिस अधिकारी भी राकेश टिकैत से बातचीत कर रहे हैं। 
 
किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरेंडर नहीं करेंगे। हमारा धरना जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि लालकिले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए। टिकैत ने कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है
 
टिकैत ने कहा कि उत्तरप्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है। इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है। राकेश टिकैत ने कहा कि लालकिले पर कौन लोग थे, सुप्रीम कोर्ट के जज उसकी जांच करें। कमेटी जांच करे और पता लगाए कि वहां झंडा लगाने वाले कौन थे।