राकेश टिकैत बोले- सरेंडर नहीं करूंगा, सरकार अपना रही है दमनकारी नीति
नई दिल्ली। लालकिले में हिंसा के बाद धरना स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर धरने के खिलाफ जुटे स्थानीय लोग। सिंघू बॉर्डर को पूरी तरह से बंद किया गया। किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरेंडर नहीं करेंगे। हमारा धरना जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि लालकिले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए। टिकैत ने कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है
टिकैत ने कहा कि उत्तरप्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है। इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है। राकेश टिकैत ने कहा कि लालकिले पर कौन लोग थे, सुप्रीम कोर्ट के जज उसकी जांच करें। कमेटी जांच करे और पता लगाए कि वहां झंडा लगाने वाले कौन थे।