गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. woman chews fingures of mother in law
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (15:38 IST)

टीवी की आवाज पर लड़ाई, गुस्से में बहू ने सास के हाथ की 3 अंगुलियां चबाई

टीवी की आवाज पर लड़ाई, गुस्से में बहू ने सास के हाथ की 3 अंगुलियां चबाई - woman chews fingures of mother in law
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में एक महिला ने टेलीविजन की आवाज कम करने को लेकर हुई कहासुनी में अपनी बुजुर्ग सास के हाथ की तीन अंगुलियां चबा ली।
 
शिवाजी नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रुशाली कुलकर्णी (60) घर पर भजन कर रही थीं। वहीं उनकी बहू विजया कुलकर्णी (32) टीवी देख रही थी।
 
रुशाली ने विजया से टीवी की आवाज कम करने को कहा, क्योंकि वह भजन कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने टीवी बंद कर दिया, इससे नाराज बहू ने रुशाली का हाथ पकड़ कर उनकी तीन अंगुलियां चबा ली।
 
शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पति के साथ भी विजया ने मार-पीट की। महिला ने शिवाजी नगर थाने में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
 
ये भी पढ़ें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, 21 लाख अपात्र किसानों से होगी वसूली