1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. video of child doing massage of government employee viral
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (14:49 IST)

सरकारी कर्मचारी ने बच्चे से कराई मालिश, वायरल हुआ वीडियो

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक सरकारी अस्पताल में एक नाबालिग लड़के से अपने पैरों की मालिश कराना एक सरकारी कर्मचारी को खासा महंगा पड़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और स्वास्थ्य अधिकारियों ने कर्मचारी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है।
 
बताया जा रहा है कि यह मामला पिछले सप्ताह ब्यौहारी में स्थित सिविल अस्पताल में हुआ। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर आया। वीडियो में अस्पताल का कर्मचारी अस्पताल के एक कमरे में कुर्सी पर बैठा हुआ है और एक नाबालिग लड़का उसके पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहा है।
 
वीडियो वायरल होने के बाद ब्यौहारी के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी निशांत सिंह ने कर्मचारी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद बैस के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
इंदौर में राजवाड़ा पर चाकूबाजी, नाराज व्यापारियों ने बंद किया बाजार