गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. sushant singh rajput brother rajkumar singh shot by criminals in bihar saharsa
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जनवरी 2021 (19:24 IST)

सुशांत सिंह के ममेरे भाई पर हमला, बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां

सुशांत सिंह के ममेरे भाई पर हमला, बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां - sushant singh rajput brother rajkumar singh shot by criminals in bihar saharsa
सहरसा। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के एक रिश्तेदार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है। घटना सहरसा में घटी। राजकुमार सिंह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई बताए जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक राजकुमार के साथ उनके एक कर्मचारी को भी गोली मारी गई है। फिलहाल राजकुमार और कर्मचारी अस्पताल में भर्ती और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस की एक टीम जांच में जुटी हुई है। खबरों के मुताबिक सहरसा की एसपी लिपी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। राजकुमार का सुपौल, सहरसा और मधेपुरा जिले में बाइक का शोरूम है। खबरों के मुताबिक जब राजकुमार अपने कर्मचारी के साथ काम से मधेपुरा जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं।
ये भी पढ़ें
दिल्‍ली बम ब्‍लास्‍ट का ईरानी कनेक्शन! ईरानियों से पूछताछ कर रही स्‍पेशल सेल