शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi police questioning iranians connection with explosion near israel embassy
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जनवरी 2021 (20:15 IST)

दिल्‍ली बम ब्‍लास्‍ट का ईरानी कनेक्शन! ईरानियों से पूछताछ कर रही स्‍पेशल सेल

दिल्‍ली बम ब्‍लास्‍ट का ईरानी कनेक्शन! ईरानियों से पूछताछ कर रही स्‍पेशल सेल - delhi police questioning iranians connection with explosion near israel embassy
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ इजराइली दूतावास के निकट हुए कम तीव्रता के विस्फोट के संबंध में ईरान के नागरिकों समेत कुछ लोगों से पूछताछ कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनएसजी के राष्ट्रीय बम डाटा केन्द्र (एनबीडीसी) की एक टीम ने धमाके के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इस दौरान प्राप्त हुए तथ्यों को मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम के साथ साझा किया जाएगा।
 
राष्ट्रीय राजधानी के अति सुरक्षित इलाके में स्थित इजराइल के दूतावास के निकट शुक्रवार शाम कम तीव्रता का धमाका हुआ था। हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है।

इससे कथित रूप से यह पता चला है कि घटना का संबंध किसी ईरानी से है। इससे पहले, दिन में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के जांच दल ने घटनास्थल का दौरा कर और सबूत एकत्रित किए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Alert : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, पचमढ़ी में पारा 1.6 तक लुढ़का