• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. IED Blast near Israeli Embassy, security tights in Uttarakhand
Written By निष्ठा पांडे
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (08:32 IST)

इजराइली दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

इजराइली दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट - IED Blast near Israeli Embassy, security tights in Uttarakhand
देहरादून। नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए बम धमाकों के बाद उत्तराखंड के चार जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। संदेह जताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी सीमावर्ती प्रदेशों की ओर आ सकते हैं।
शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तराखंड सरकार व पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के क्रम में प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी गई।
 
देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। विशेषकर हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर चौकसी और कड़ी करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इन सभी जिलों में सीमाओं पर चौकसी करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया।
पुलिस के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को भी पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में एहतियातन चार जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ है। हालांकि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। 
ये भी पढ़ें
Weather Alert: शीतलहर से कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड, मौसम के तीखे तेवर बरकरार