इसराइली दूतावास के सम्मुख बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार कुंभ की सिक्योरिटी टाइट, एनएसजी कमांडो किए तैनात
हरिद्वार। देश की राजधानी नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के आगे हुए बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार कुंभ की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। जगह-जगह सघन कॉम्बिंग अभियान चल रहा है। कुंभ मेले के आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि सिक्योरिटी और कड़ी कर कुंभ क्षेत्र में एनएसजी कमांडो भी तैनात कर दिए गए हैं।
आईजी गुंज्याल के अनुसार भारत सरकार की एसओपी के मुताबिक प्रस्तावित कुंभ की सभी तैयारियां की जा रही हैं। उसी के मुताबिक कुंभ में श्रद्धालुओं को प्रवेश का तरीका तय किया जाएगा। आईजी के अनुसार इसराइली दूतावास के आगे हुए ब्लास्ट के बाद हर तरीके से आने जाने वालों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।
कुंभ हरिद्वार में कोई अप्रिय घटना न घट जाए, इसको लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट पर है। बम ब्लास्ट के बाद पुलिस फोर्स भी अलर्ट पर है। सभी स्नान घाटों पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और तमाम चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसके बाद QRT यानी क्विक रिस्पांस टीम का भी मूवमेंट तेज किया गया है। हर संदिग्ध वाहन समेत व्यक्तियों पर खास नजर रखने को इंटेलिजेंस एजेंसियों को सक्रिय किया जा रहा है।