मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Drug addict couple arrested for selling 6 month old son in Punjabs Mansa
Last Modified: चंडीगढ़ , शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 (19:21 IST)

Punjab : माता-पिता ने नशे के लिए 6 महीने के बच्चे को कबाड़ी को बेचा, पंजाब का है मामला

Crime
पंजाब के मानसा में नशे के आदी एक माता-पिता ने नशा करने के लिए अपने 6 महीने के बच्चे को कबाड़ी को बेच दिया। मामले का पता तब चला जब बच्चे की मौसी ने पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया और बच्चा बेचने वाले और खरीदने वाले परिवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया खबरों के अनुसार कथित तौर पर नशे के आदी एक दंपति ने अपने 6 महीने के बेटे को पंजाब के मानसा जिले में एक कबाड़ी को बेच दिया और पैसे का कुछ हिस्सा ड्रग्स खरीदने में खर्च कर दिया। 
 
अकबरपुर खुडाल गांव के निवासी दंपति कथित तौर पर नशे के आदी थे और बच्चे का पालन-पोषण करने में असमर्थ थे। इसके बाद उन्होंने 6 महीने के बच्चे को बुलढाना शहर के कबाड़ विक्रेता के परिवार को 1.80 लाख रुपए में दे दिया। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
दीपोत्सव महापर्व पर अयोध्या पहुंचे 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, 5 करोड़ से अधिक का कारोबार