मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO said, there is no community infection of Coronavirus in India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (18:32 IST)

भारत में Coronavirus का सामुदायिक संक्रमण नहीं : डब्ल्यूएचओ

भारत में Coronavirus का सामुदायिक संक्रमण नहीं : डब्ल्यूएचओ - WHO said, there is no community infection of Coronavirus in India
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक भारत में अभी कोरोनावायरस (Coronavirus)कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण नहीं है। डब्ल्यूएचओ की ताजा जारी कोविड-19 स्थिति रिपोर्ट में 16 जुलाई तक के आंकड़े दिए गए हैं।

डब्ल्यूएचओ ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में मात्र 2 देश बांग्‍लादेश और इंडोनेशिया में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण है। भारत, नेपाल, थाईलैंड, मालदीव, श्रीलंका और म्यांमार में सामुदायिक संक्रमण नहीं है।

भूटान और पूर्वी तिमोर में कोरोना संक्रमण के बहुत कम मामले हैं। गत 16 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक भूटान में कोरोना संक्रमण के 84 मामले और पूर्वी तिमोर में 24 मामले हैं।

दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले भारत में हैं। यहां 16 जुलाई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,68,876 थी। इसके बाद बांग्‍लादेश में 1,93,590 मामले, इंडोनेशिया में 80,094, नेपाल में 17,177, थाईलैंड में 3,236, मालदीव में 2,831, श्रीलंका में 2,674 और म्यांमार में 337 मामले थे।

दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले भी सबसे अधिक भारत में हैं। भारत में 16 जुलाई तक 24,915, बांग्‍लादेश में 2,457, इंडोनेशिया में 3,797, नेपाल में 39, थाईलैंड में 58, मालदीव में 14, श्रीलंका में 11 और म्यांमार में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। भूटान और पूर्वी तिमोर में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में 16 जुलाई तक 5,426 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और कुल संक्रमितों की संख्या 2,57,914 रही।(वार्ता)