गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 live Updates : 17th July
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (18:36 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : कोरोनावायरस का भारत में अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं : WHO

कोरोनावायरस Live Updates : कोरोनावायरस का भारत में अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं : WHO - Covid-19 live Updates : 17th July
नई दिल्ली। राज्य सरकारों के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या दस लाख के पार चली गई, वहीं संक्रमण से अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...


06:35 PM, 17th Jul
- पिछले 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड 22,942 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.35 प्रतिशत हो गई है।

06:28 PM, 17th Jul
-देश में जुलाई में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड 19) संक्रमण के 4.18 मामले सामने आए और इस बीमारी से 8202 लोगों की जानें गईं जबकि 2.87 लाख लोग कोरोना मुक्त हुए। 
 

06:21 PM, 17th Jul
-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक भारत में अभी कोरोनावायरस (कोविड-19) का सामुदायिक संक्रमण नहीं है। WHO ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में मात्र दो देश बांग्लादेश और इंडोनेशिया में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण है।

03:57 PM, 17th Jul
- कोविड-19 से उबरे कांग्रेस के एक नेता ने इस बीमारी से ठीक हुए लोगों को दूसरों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान देने को लेकर जागरूक करने के लिए एक ‘प्लाज्मा डोनर संघ’ की शुरुआत की है

03:55 PM, 17th Jul
- आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,062 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 40,000 के पार चली गई। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 534 हुई

03:36 PM, 17th Jul
- पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,085 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 2,59,999 हो गई।

03:35 PM, 17th Jul
-पुडुचेरी में इटली के 92 वर्षीय एक नागरिक समेत तीन लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,832 हो गई है।

03:03 PM, 17th Jul
-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 543 हो गए। इन नए मामलों में आईटीबीपी के 7 कर्मी भी शामिल है।

03:03 PM, 17th Jul
-बेंगलुरु शहर में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 22 जुलाई तक एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू होने के बावजूद शहर के महापौर और निकाय संस्था के आयुक्त का मानना है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

02:09 PM, 17th Jul
-तमिलनाडु की श्रम मंत्री नीलोफर कफील कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह राज्य में संक्रमित होने वाली वाली चौथी मंत्री हैं।
 

01:55 PM, 17th Jul
उत्तराखंड में सप्ताहांत में लग सकता है लॉकडाउन
- उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील करने तथा सप्ताहांत में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

01:46 PM, 17th Jul
-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कोविड-19 से निपटने को लेकर फर्जी दावे करने के बजाय ठोस एवं पारदर्शी नीति अपनानी चाहिए।

11:49 AM, 17th Jul
-ओडिशा में 718 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से कोविड-19 के मामले 16,000 के पार, 4 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 83 हुई।

11:49 AM, 17th Jul
-पिछले 24 घंटों में जिन 687 लोगों की मौत हुई है उनमें से 266 की महाराष्ट्र, 104 की कर्नाटक, 69 की तमिलनाडु, 58 की दिल्ली, 40 की आंध्र प्रदेश, 34 की उत्तर प्रदेश, 23 की पश्चिम बंगाल, 17 की बिहार, 16 की जम्मू कश्मीर, 10-10 की तेलंगाना और गुजरात तथा 9 की मौत पंजाब में हुई है।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 8, मध्य प्रदेश में 7, झारखंड में 4, हरियाणा में 3, असम, केरल और ओडिशा में 2-2 जबकि छत्तीसगढ़, गोवा और पुडुचेरी में 1-1 शख्स ने जान गंवाई।

10:38 AM, 17th Jul
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 इसी तेजी से फैला तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले जाएंगे।

10:30 AM, 17th Jul
- ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 76,000 हो गई है।

09:53 AM, 17th Jul
-भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 10 लाख के पार
-देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,03,832 हुई। इनमें से 3,42,473 एक्टिव मामले, 25602 की मौत
-एक दिन में 34,956 नए मामले सामने आए, 687 लोगों की मौत

09:29 AM, 17th Jul
-कोरोनावायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वाधिक 4.2 करोड़ नमूनों की जांच अमेरिका ने की है, इसके बाद सर्वाधिक 1.2 करोड़ नमूनों की जांच भारत में हुई है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

08:32 AM, 17th Jul
ब्रिटेन में गई 6,49,000 लोगों की नौकरियां
-ब्रिटेन में कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते मार्च से जून के दौरान 6,49,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।

07:53 AM, 17th Jul


-गोवा में शुक्रवार से लागू होगा तीन दिनों का लॉकडाउन
-राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा की है।
-जनता कर्फ्यू के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिये आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।

07:52 AM, 17th Jul
-अमेरिका में एक दिन में कोरोनावायरस के 68,428 केस सामने आए।

07:51 AM, 17th Jul
- अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने झारखंड को 12,700 पीपीई किट और 20,300 एन-95 मास्क दान दिए।

07:51 AM, 17th Jul
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए गहन मंथन कर एक प्रभावी मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए हैं।