मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Those not wearing masks in Indore are being arrested and sent to jail
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (23:51 IST)

COVID-19 : इंदौर में मास्क नहीं पहनने वालों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल

COVID-19 : इंदौर में मास्क नहीं पहनने वालों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल - Those not wearing masks in Indore are being arrested and sent to jail
इंदौर (मध्य प्रदेश)। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देश नहीं मानने वाले लोगों को कड़ा संदेश देने के लिए यहां गुरुवार से अस्थाई जेल की नई व्यवस्था शुरू की गई। सार्वजनिक स्थलों पर बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को एहतियातन गिरफ्तार कर इस जेल में भेजा जा रहा है। जेल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर स्नेहलतागंज क्षेत्र में एक समुदाय के गेस्ट हाउस को अस्थाई जेल बनाया गया है। उन्होंने बताया, अस्थाई जेल में 15 कर्मचारियों की तैनाती की गई है और कैदियों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

भांगरे ने बताया कि घनी आबादी वाले खजराना क्षेत्र के वे 20 लोग अस्थाई जेल के शुरुआती कैदी बने जो मास्क पहने बगैर सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे थे। जेल अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों को पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिए की जाने एहतियातन गिरफ्तारी) के तहत गिरफ्तार किया। इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर इस साल 31 मार्च तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 70,309 मरीज मिले हैं। इनमें से 962 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
साल 2020-21 में 1.55 लाख कंपनियों का हुआ पंजीकरण