प्रधानमंत्री ने उद्धव ठाकरे को फोन किया, उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित रश्मि ठाकरे का शहर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में गुरुवार को प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई। खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने बुधवार को मुख्यमंत्री को फोन किया और रश्मि ठाकरे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
रश्मि ठाकरे मराठी दैनिक 'सामना' की संपादक हैं। खबर के मुताबिक, रश्मि ठाकरे की सेहत में सुधार हो रहा है।(भाषा)