शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi in Josheshwari temple bangladesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (10:12 IST)

जेशोरेश्वरी मंदिर पहुंचे PM मोदी, जानिए क्या है इस मंदिर में खास....

जेशोरेश्वरी मंदिर पहुंचे PM मोदी, जानिए क्या है इस मंदिर में खास.... - PM Modi in Josheshwari temple bangladesh
ढाका। बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेशोरेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा की। ये भारत और पड़ोसी देशों में फैले 51 शक्तिपीठों में से एक है।
 
प्रधानमंत्री मोदी आज हवाई यात्रा के जरिए ईश्वरीपुर गांव पुहंचे और जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की।
जेशोरेश्वरी नाम का मतलब जेशोर की देवी से है। यह बांग्लादेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। बांग्लादेश और भारत से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के इस मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं।
 
बांग्लादेश यात्रा पर जाने से पहले ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि वे 51 शक्तिपीठों में से एक प्राचीन जेशोरेश्वरी काली मंदिर में मां काली की पूजा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कार्यक्रम के मुताबिक, वे ओराकंडी मंदिर भी जाएंगे। इसके बाद पीएम राष्ट्रपिता बागाबंधु शेख मुजिबुर रहमान के स्मारक पर भी पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर मंदिर भव्य तरीके से सजाया गया है।
 
खास बात है कि इसके बाद वे गोपालगंज जिले के तुंगीपारा स्थित शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक पर जाएंगे। खुद पीएम ने इस बात की जानकारी दी थी के वे ओराकंडी में मतुआ समुदाय से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं।
ये भी पढ़ें
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सीएम सहित कई मंत्रियों का होगा फैसला