गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (22:29 IST)

राजस्थान में Corona से 129 और लोगों की मौत, 6225 नए मामले आए सामने

राजस्थान में Corona से 129 और लोगों की मौत, 6225 नए मामले आए सामने - Rajasthan Coronavirus Update
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6255 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से और 129 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 7475 पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से 18264 लोगों के ठीक होने से राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 6225 नए मामले सामने आए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी देखी गई है।
जयपुर में 1251,जोधपुर में 548, उदयपुर में 448, गंगानगर में 331, अलवर में 302, कोटा में 301, जैसलमेर में 267, सीकर में 236, बीकानेर में 232 नए मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से 129 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से कुल 7475 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से अभी 1,31,806 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। गुरुवार को यह संख्या 1,43,974 थी। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को इस संक्रमण से 18,264 लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 7,64,137 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, एयर इंडिया के सर्वर पर Cyber Attack, यात्रियों का महत्वपूर्ण डाटा लीक