गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 1100 patients infected with black fungus are under treatment in Gujarat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (22:15 IST)

ब्लैक फंगस : गुजरात के 4 बड़े शहरों में चल रहा है 1100 से ज्यादा मरीजों का इलाज

ब्लैक फंगस : गुजरात के 4 बड़े शहरों में चल रहा है 1100 से ज्यादा मरीजों का इलाज - More than 1100 patients infected with black fungus are under treatment in Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात के 4 बड़े शहरों के सरकारी अस्पतालों में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से उबरने के बाद ब्लैक फंगस से संक्रमित हुए 1100 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य सरकार ने म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित कर दिया है और महामारी रोग अधिनियम के तहत बीमारी को अधिसूचित कर दिया है जिसका मतलब है कि अस्पतालों को इस घातक फंगस संक्रमण के संदिग्ध और पुष्ट मामलों के बारे में सरकार को सूचित करने की जरूरत है।

अस्पतालों को केंद्र और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के ब्लैंक फंगस की जांच, निदान और उपचार पर दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। गुजरात में अभी तक म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों की सही संख्या पर कोई डेटा नहीं है, लेकिन वर्तमान में अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहरों के सरकारी अस्पतालों में इस संक्रमण से पीड़ित 1,100 से अधिक मरीज भर्ती हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा 450 मरीज राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं, अहमदाबाद के मुख्य सिविल अस्पताल में 350, सूरत शहर के दो सरकारी अस्पतालों में करीब 110 और वडोदरा शहर के सरकारी अस्पतालों में करीब 225 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मोटे-मोटे आकलन के मुताबिक, मार्च में राज्य में कोरोनावायस की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद से हर दिन ब्लैक फंगस के 70-80 मरीजों को अस्पातलों में भर्ती किया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मां डायना की मौत के बाद टूट गए थे प्रिंस हैरी, शराब के सेवन की रहती थी तलब