• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. बड़ी खबर, एमएसएन लैबोरेटरीज ने पेश की Black fungus के इलाज में उपयोगी दवा पोसाकोनाजोल
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 मई 2021 (17:33 IST)

बड़ी खबर, एमएसएन लैबोरेटरीज ने पेश की Black fungus के इलाज में उपयोगी दवा पोसाकोनाजोल

Black Fungs | बड़ी खबर, एमएसएन लैबोरेटरीज ने पेश की Black fungus के इलाज में उपयोगी दवा पोसाकोनाजोल
हैदराबाद। एमएसएन लैबोरेटरीज ने शुक्रवार को ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) मरीजों के इलाज में उपयोगी पोसाकोनाजोल पेश किए जाने की घोषणा की। यह दवा फंफूदीनाशक ट्राइजोल श्रेणी की है। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार एमएसएन ने पोसा वन ब्रांड नाम से 100 एमजी में टैबलेट और 300 एमजी क्षमता में इंजेक्शन पेश किए हैं। इसे ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के उपचार में उपयोगी पाया गया है।

 
दवा कंपनी ने कहा कि एमएसएन के फंफूदी निरोधक दवाओं के क्षेत्र में अनुसंधान और विनिर्माण क्षमता का यह नतीजा है। कंपनी ने अब अपने मजबूत वितरण नेटवर्क के जरिए इसे देशभर में मरीजों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। पोसा वन को भारतीय औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मिल गई है। (भाषा)