शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Death toll from Corona may double than actual-WHO
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (22:15 IST)

WHO ने कहा- वास्तविक से दोगुनी हो सकती Corona से मरने वालों की संख्या

WHO ने कहा- वास्तविक से दोगुनी हो सकती Corona से मरने वालों की संख्या - Death toll from Corona may double than actual-WHO
संयुक्त राष्ट्र। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में दुनियाभर में कोविड-19 (Covid-19) से कम से कम 30 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान है, जो मृतकों के 18 लाख के आधिकारिक आंकड़े से लगभग दोगुनी अधिक है।
 
संगठन ने कहा कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोरोनावायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वालों की संख्या 'बहुत कम' बताई गई है। डब्ल्यूएचओ ने अपनी विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट में कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक दुनियाभर में 8 करोड़ 20 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे और 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी थी।
 
लेकिन, प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 2020 में कोविड-19 से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कम से कम 30 लाख लोगों की मौत हुई, जो देशों द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन को बताई गई आधिकारिक संख्या से 12 लाख अधिक है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोविड-19 मृतकों की ताजा संख्या 33 लाख बताई गई है। 2020 के लिए लगाए गए अनुमान के हिसाब से देखा जाए तो कोविड-19 से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हुईं मौतों की संख्या कम बताई गई है।
 
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में 16 करोड़ 62 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 34 लाख 51 हजार 294 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 14 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं।