मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Antibody test in 75 minutes with a kit of 75 rupees
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (21:45 IST)

Corona काल में 75 रुपए की किट से 75 मिनट में पता चलेगी एंटीबॉडी

Coronavirus
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कोविड-19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली एक किट विकसित की है, जिससे 75 मिनट में परिणाम मिल जाता है।
 
रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस किट का नाम ‘डिपकोवैन’ है और इससे परिणाम मिलने में केवल 75 मिनट का समय लगता है। इसने कहा कि किट की समापन अवधि 18 महीने की है।
 
मंत्रालय ने कहा कि डिपकोवैन किट 97 प्रतिशत उच्च संवेदनशीलता तथा 99 प्रतिशत विनिर्दिष्टता के साथ तथा सार्स-कोव-2 वायरस के स्पाइक और न्यूक्लियोकैप्सिड-दोनों प्रोटीन का पता लगा सकती है।
 
किट का विकास वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स जून के प्रथम सप्ताह में उत्पाद को वाणिज्यिक रूप से लाएगी। इसने कहा कि किट की कीमत लगभग 75 रुपए हो सकती है।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ का चेक स्व. शिक्षक के परिजनों को, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी