• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kejriwal handed over 1 crore check Teacher's relatives
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 मई 2021 (22:05 IST)

केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ का चेक स्व. शिक्षक के परिजनों को, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ का चेक स्व. शिक्षक के परिजनों को, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी - Kejriwal handed over 1 crore check Teacher's relatives
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को साउथ-वेस्ट दिल्ली के नारायणा रिंगरोड स्थित कोरोना योद्धा स्व. नितिन तंवर के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और दिल्ली सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। सीएम ने कहा कि स्व. तंवर नारायणा स्थित एमसी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। उन्होंने काफी समय तक कोरोना से संबंधित अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी की। ऐसे ही लोगों की सेवा और लगन की वजह से दिल्ली आज कोरोना से संघर्ष कर पा रही है।

 
उन्होंने कहा कि हम इस क्षति को कभी पूरा नहीं कर सकते। हमें उम्मीद है कि इस आर्थिक सहायता से उनके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार उनकी पत्नी को सरकारी स्कूल में नौकरी भी देगी। कोरोना योद्धा स्व. तंवर के परिजनों से मुलाकात के उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नितिन तंवर हमारे दिल्ली सरकार के स्कूल में शिक्षक थे। उन्होंने काफी समय तक कोरोना से संबंधित अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी की। पहले उन्होंने राशन बांटने की ड्यूटी की, उसके बाद उन्होंने डोर टू डोर सर्वे करने की ड्यूटी की। कोरोना की ड्यूटी के दौरान ही वे भी संक्रमित हो गए थे और कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया। इसका हमें बेहद दु:ख है।

 
केजरीवाल ने कहा कि आज हम सभी दिल्ली के अंदर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे ही लोगों की सेवा और ऐसे ही लोगों की लगन की वजह से दिल्ली आज कोरोना से संघर्ष कर पा रही है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह उनकी आत्मा को शांति दें। मैंने आज उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की। उनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी, उनके पिताजी और उनकी बेटी हैं। मैंने उनको पूरा भरोसा दिया है कि उन्हें और भी किसी तरह की जरूरत पड़ेगी तो दिल्ली सरकार पूरी तरह से उनके साथ है। हम उनकी मदद करने का हर तरफ से प्रयास करेंगे।