शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Kejriwal said- special centers will be built for the treatment of patients with black fungus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (14:53 IST)

ब्लैक फंगस : CM केजरीवाल बोले- रोगियों के इलाज के लिए विशेष केंद्र बनाए जाएंगे...

ब्लैक फंगस : CM केजरीवाल बोले- रोगियों के इलाज के लिए विशेष केंद्र बनाए जाएंगे... - Chief Minister Kejriwal said- special centers will be built for the treatment of patients with black fungus
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार के 3 अस्पतालों में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के इलाज के लिए विशेष केंद्र बनाए जाएंगे। केजरीवाल ने यहां एक बैठक में अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर विचार-विमर्श करने के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट किया, ब्लैक फंगस बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में केंद्र बनाए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध किया जाएगा और बीमारी से बचाव के उपायों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने हिंदी में अपने ट्वीट में लिखा, हमें इस बीमारी को बढ़ने से भी रोकना है और जिन्हें ये बीमारी हो रही है उन्हें जल्द से जल्द बेहतर इलाज देना है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान ताउते के असर से उत्तराखंड में बारिश से 4 लोगों की मौत, 2 लापता