शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul again attacked the government for lack of vaccine
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 जुलाई 2021 (11:01 IST)

वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल ने फिर किया सरकार पर हमला

वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल ने फिर किया सरकार पर हमला - Rahul again attacked the government for lack of vaccine
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर शनिवार को फिर हमला किया और ग्राफिक की मदद से समझाया कि किस तरह से 1 जुलाई तक 12 दिनों में वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण का लक्ष्य हासिल नही किया जा सका। गांधी ने एक वाक्य में ट्वीट किया कि अंतर पर ध्यान दीजिए। कहां है वैक्सीन?

 
उन्होंने ग्राफिक के माध्यम से समझाया कि कोरोना की तीसरी आशंकित लहर का मुकाबला करने के लिए 18 जून को प्रतिदिन 69.5 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य था लेकिन 1 जुलाई तक लक्ष्य से 27 प्रतिशत कम महज 50.8 लाख लोगों का ही प्रतिदिन टीकाकरण हो पाया है। गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर गांधी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं जिस पर सरकार के मंत्री करारा पलटवार भी कर रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार गांधी के सवालों से परेशान है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू में आंधी-तूफान से भारी तबाही, बिजली गुल-तापमान में गिरावट