बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy devastation in Jammu due to thunderstorm
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जुलाई 2021 (10:58 IST)

जम्मू में आंधी-तूफान से भारी तबाही, बिजली गुल-तापमान में गिरावट

जम्मू में आंधी-तूफान से भारी तबाही, बिजली गुल-तापमान में गिरावट - Heavy devastation in Jammu due to thunderstorm
भीषण गर्मी के साथ तपिश झेल रहे जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर बाद राहत की बारिश हुई। राजधानी जम्मू में देर शाम को तेज हवाओं ने तांडव मचाया। कई जगह टीन की छतें उड़ गई और शहर के साथ जिले के कई हिस्सों में बिजली गुल रही। सुबह भी अधिकांश जिलों में बिजली भाल नहीं हो पाई। हालांकि, बिजली विभाग के कर्मचारी मरममत के काम में जुटे हुए हैं।

बीती रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आंधी और तूफान से शहर में जगह-जगह कई पेड़ उखड़े। सरकारी अस्पतालों के मुख्य मार्ग पर बिजली के खंभों पर पेड़ गिरने से रास्ता और बिजली दोनों बंद हैं। जीजीम साइंस कॉलेज मार्ग पर भी बिजली के खंभे टूटकर गीत गए और रास्ता भी यातायात के लिए बंद है।

बीती रात में ही एक ट्रैक भी डिवाइडर पर चढ़ गया। यातायात को फिर से शुरू करने में ट्रैफिक पुलिस कर्मी लगातार काम में जुटे हुए हैं।

भले ही बारिश के जनजीवन ठहर गया हो, लेकिन इस मौसम का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को काफी सुकून मिला। इसके साथ ही आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग केंद्र श्रीनगर के अनुसार 2 से 5 जुलाई को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ हवाएं चल सकती हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिन के साथ रातें ताप रही थीं।
ये भी पढ़ें
Live Updates : कम हुई कोरोना की रफ्तार, विधायक दल की बैठक में होगा उत्तराखंड सीएम का फैसला