बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in pulwama
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (08:41 IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 1 आतंकी भी ढेर

jammu Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलिबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया।
 
एनकाउंटर में सेना, पुलवामा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि घटनास्थाल पर 3 से 4 आतंकवादी मौजूद हैं। 
ये भी पढ़ें
Weather Alert: असम, मेघालय में हुई भारी बारिश, उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप