रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi's high level meeting after Drone attack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जून 2021 (19:48 IST)

PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, रक्षा क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों पर हुई चर्चा

PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, रक्षा क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों पर हुई चर्चा - PM Narendra Modi's high level meeting after Drone attack
नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक को लेकर प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर हाईलेवल बैठक की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। 
 
जानकारी के मुताबिक बैठक में रक्षा क्षेत्र में भविष्‍य की चुनौतियों पर चर्चा हुई। सुरक्षाबलों को आधुनिक हथियारों से लैस करने के बारे में भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त सुरक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। 
 
उल्लेखनीय है कि रविवार को जम्‍मू एयरफोर्स स्‍टेशन पर 2 कम तीव्रता वाले विस्‍फोट हुए थे। इनमें दो ड्रोन का इस्‍तेमाल किया गया था। यह पहला मौका था जब आतंकवादियों ने हमले के लिए ड्रोन का उपयोग किया था। इसके पीछे पाकिस्तान की साजिश बताई गई थी। हालांकि इस ब्लास्ट में एयरबेस की बिल्डिंग की छत को मामूली नुकसान पहुंचा था। इस विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। 
ये भी पढ़ें
Google और Facebook पर सख्त हुई सरकार, IT नियम और देश के कानूनों का पालन करने का दिया स्पष्ट आदेश