गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 9 lakh precautionary doses of coronavirus were given in the country on the first day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (00:16 IST)

पहले दिन Corona की 9 लाख से ज्यादा प्रिकॉशन डोज, कुल 152 करोड़ से ज्यादा

पहले दिन Corona की 9 लाख से ज्यादा प्रिकॉशन डोज, कुल 152 करोड़ से ज्यादा - More than 9 lakh precautionary doses of coronavirus were given in the country on the first day
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने की शुरुआत के पहले दिन अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अग्रिम मोर्चे के 9 लाख से अधिक लोगों को यह खुराक दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार शाम 7 बजे तक 82,76,158 खुराक लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की कुल 152.78 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को दी गई खुराकों में से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को दी गई 21,49,200 खुराक शामिल हैं।

इसने कहा कि सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों को 2,54,868, स्वास्थ्यकर्मियों को 4,91,013 जबकि अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को 1,90,383 एहतियाती खुराक दी गईं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अनुमानित स्वास्थ्य सेवा से 1.05 करोड़ कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 1.9 करोड़ कर्मियों जबकि अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 से अधिक आयु के 2.75 करोड़ व्यक्ति तीसरी खुराक के लिए लक्षित आबादी में शामिल हैं।
तीसरी खुराक दिए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 दिसंबर को की गई थी और इसे देने की शुरुआत उसके 17 दिन बाद हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लाल बहादुर शास्त्री: एक शालीन प्रधानमंत्री, जिनकी मृत्यु का रहस्य आज भी बरकरार है