• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 5000 corona cases in Kerala, 166 patients died
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जनवरी 2022 (19:31 IST)

केरल में 5000 से ज्यादा Corona केस, 166 मरीजों की मौत

कोरोनावायरस
तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5,797 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,82,214 हो गए। राज्य में ओमिक्रोन के भी 17 नए मामले आए हैं। 
 
राज्य में रविवार को संक्रमण के 6,238 मामले सामने आए थे, जबकि महामारी से 166 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 19 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिन में हुई और 147 मौतों को, केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर कोविड से हुई मौत घोषित किया गया। राज्य में अभी 37,736 मरीज उपचाराधीन हैं।
ओमिक्रोन के के 17 नए मामले : राज्य में सोमवार को ओमिक्रोन के 17 नये रोगियों का पता चलने के साथ ही कोरोनावायरस के इस नए स्वरूप के मामले बढ़कर 345 हो गए।
 
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक सोमवार को एर्नाकुलम जिले से 8, पलक्कड़ से दो तथा तिरुवनंतपुरम, पथनमिट्टा, अलप्पुझा, त्रिचूर, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड से ओमिक्रोन के एक-एक नए मामले सामने आए। 
 
उनमें से 13 कम जोखिम वाले देशों तथा 4 अधिक जोखिम वाले देशों से आए थे। 9 मरीज संयुक्त अरब अमीरात से आए थे, जबकि बाकी कतर, पोलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका से आए थे।
 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में बिना फटे मोर्टार से टकराई गाड़ी, विस्फोट में 9 बच्चों की मौत