बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 46 patients died of corona in 5 days in Delhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जनवरी 2022 (18:51 IST)

दिल्ली में 5 दिनों में Corona से 46 मरीजों की मौत

कोरोनावायरस
नई दिल्ली। दिल्ली में 5 से 9 जनवरी तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के 46 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग एवं यकृत रोग जैसे रोग थे। सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया। उन 46 में से 11 को कोरोना वायरस के विरुद्ध टीका लगा हुआ था।
 
आंकड़ों के अनुसार 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे तथा 14 की उम्र 41 औ 60 के बीच थी। 5 मरीज 21-40 साल उम्रवर्ग के थे। जान गंवाने वाले एक मरीज की उम्र 15 साल तक और 16-20 साल के उम्रवर्ग में थी।
एक अधिकारी के मुताबिक 32 मरीज आईसीयू में भर्ती कराए गऐ थे और वे ज्यादातर वैसे लोग थे, जिन्हें सांस की गंभीर बीमारी, कैंसर, हृदयरोग आदि जैसी अन्य बीमारियां थीं।
 
उनके अनुसार 21 ऐसे रोगी थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं और भर्ती कराने के बाद जांच में कोविड संक्रमित पाए गए। 37 मरीज ऑक्सीजन लेबल 94 फीसद के नीचे जाने के बाद अस्ताल ले जाए गए थे।
 
रविवार को दिल्ली में कोविड से 17 लोगों की जान गई जो पिछले साल 13 जून के बाद से एकदिन में सर्वाधिक मौत है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत हो गई है। (फाइल फोटो)
 
ये भी पढ़ें
UP के बदायूं में महिला से गैंगरेप, 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज