गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Defense Minister Rajnath Singh corona infected
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जनवरी 2022 (17:06 IST)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन - Defense Minister Rajnath Singh corona infected
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने सोमवार को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी। राजनाथ ने ट्वीट में लिखा, मुझे आज कोरोना संक्रमित पाया गया है, हालांकि लक्षण बेहह हल्‍के हैं। मैं इस समय होम क्‍वारंटाइन हूं। जो हाल ही में मुझसे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से भी टेस्‍ट कराने और खुद को आइसोलेट करने का आग्रह करता हूं।

गौरतलब है कि इससे पहले गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार भी कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं। इनके अलावा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं।

उल्‍लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोराना के कुल मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
बूस्टर डोज के लिए 3 वैक्सीन को मंजूरी, जानिए आपको तीसरी खुराक लगेगी या नहीं