रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा- मणिपुर हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को घात लगाकर किए गए उग्रवादी हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनके परिवार के दो सदस्य और 4 जवानों की मौत हो गई।
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले को दुखद बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह कायराना हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सिंह ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि मणिपुर के चूड़ाचंदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला दुखद और निंदनीय है। राष्ट्र ने 46 असम राइफल्स के सीओ (कर्नल विप्लव त्रिपाठी) सहित 5 बहादुर सैनिकों को खो दिया है। हमले में सीओ के परिवार के दो सदस्यों के भी मौत हुई है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दोषियों को जल्द ही दंड दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को घात लगाकर किए गए उग्रवादी हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनके परिवार के दो सदस्य और 4 जवानों की मौत हो गई। हमले में 4 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।