शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. attack on assam rifles convoy
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 नवंबर 2021 (15:35 IST)

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, कमांडिंग ऑफिसर समेत 7 की मौत

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, कमांडिंग ऑफिसर समेत 7 की मौत - attack on assam rifles convoy
मणिपुर में सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला, असम राइफल के अफसर की पत्नी-बच्चे समेत 7 जवानों की मौत 
मणिपुर में शनिवार को 46 असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में असम राइफल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी एवं बच्चे समेत 7 की मौत हो गई। इनमें असम राइफल्स के 4 जवान भी शामिल हैं। 
 
बताया जा रहा है कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघत सब-डिवीजन में असम राइफल्स यूनिट के एक कमांडिंग ऑफिसर के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ अधिकारी के परिवार के सदस्य काफिले में थे। इस हमले में असम राइफल्स के सीओ की पत्नी और बेटे समेत 7 जवानों की मौत हो गई।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश ने 5 बहादुर सैनिकों और सीओ के 2 परिजनों को खो दिया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, '46 एआर के काफिले पर आज हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें सीओ और उनके परिवार सहित कुछ जवानों की मौत हो गई है... राज्य बल और अर्धसैनिक उग्रवादियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अपराधियों को न्याय की जद में लाया जाएगा।'
हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो