महाराष्ट्र में घटे Corona केस, संक्रमण के 33 हजार नए मामले
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रविवार को 44 हजार नए मामले सामने आए थे।
सोमवार को महाराष्ट्र में 33 हजार 740 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 29 हजार 671 लोगों ने कोरोना को मात दी। फिलहाल राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है।
मुंबई में भी घटे केस : दूसरी मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को यहां 13,648 नए मामले सामने आए, जबकि 5 मरीजों की मौत गई। नए मामले एक दिन पहले की तुलना में 30 प्रतिशत अथवा 5,826 कम हैं।
मुंबई में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 9,28,220 हो गए हैं और मृतक संख्या 16,411 हो गयी है। बीएमसी ने कहा कि सोमवार को 59,242 नमूनों की जांच की गई, इससे एक दिन पहले 68,249 नमूनों की जांच की गई थी। यह लगातार तीसरा दिन है, जब मुंबई में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं।