शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Health Minister said, Omicron wave can be many times bigger than Delta in Singapore
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जनवरी 2022 (19:45 IST)

स्वास्थ्य मंत्री बोले- सिंगापुर में Delta से कई गुना बड़ी हो सकती है Omicron लहर

स्वास्थ्य मंत्री बोले- सिंगापुर में Delta से कई गुना बड़ी हो सकती है Omicron लहर - Health Minister said, Omicron wave can be many times bigger than Delta in Singapore
सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ए कुंग ने सोमवार को संसद में कहा कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप की लहर के डेल्टा (Delta) स्वरूप के कारण आई लहर से कई गुना बड़ी होने की आशंका जताई जा सकती है।

मंत्री ने ओमिक्रॉन के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमण के मामलों के हर दो से तीन दिन में दोगुने होने की आशंका है और सिंगापुर में ओमिक्रॉन स्वरूप की लहर के डेल्टा स्वरूप के कारण आई लहर से कई गुणा बड़ी होने की आशंका जताई जा सकती है।

मंत्री ने एक सांसद के सवाल का जवाब देते हुए कहा, यदि डेल्टा स्वरूप के कारण प्रतिदिन करीब तीन हजार तक नए मामले आए थे, तो ओमिक्रॉन के कारण हर रोज दस से 15 हजार या उससे भी अधिक मामले सामने आने की आशंका है।

उन्होंने कहा, जब मामलों में तेज बढ़ोतरी होने लगेगी, तो हम दो सप्ताह के भीतर ही प्रतिदिन तीन हजार नए मामले देख सकते हैं। ओंग ने वैश्विक अध्ययनों का जिक्र करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है और लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है।

उन्होंने कहा, यह हम अपने अनुभव से भी कह सकते हैं। सिंगापुर में अब तक ओमिक्रॉन के 4322 मामले सामने आए हैं, जिनमें 308 लोगों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है। इनमें से आठ को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी और किसी को आईसीयू में भर्ती नहीं कराना पड़ा।

मंत्री ने कहा कि यदि डेल्टा के इतने मामले सामने आए होते, तो 50 से 60 मरीजों को ऑक्सीजन और आईसीयू की आवश्यकता पड़ सकती थी या उनकी मौत हो सकती थी। इस बीच, सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 845 नए मामले सामने आए, जिनमें से 587 मरीज विदेशों से आए हैं।

देश में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 838 हो गई। सिंगापुर में अभी तक 2,85,647 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन स्वरूप के 327 नए मामले सामने आए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद, राजधानी में 19000 से ज्यादा नए केस