• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Restaurants and bars closed in Delhi, more than 19000 new cases in the capital
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (20:15 IST)

दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद, राजधानी में 19000 से ज्यादा नए केस

दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद, राजधानी में 19000 से ज्यादा नए केस - Restaurants and bars closed in Delhi, more than 19000 new cases in the capital
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में सोमवार को रेस्टोरेंट और बार बंद करने का निर्णय किया गया है। इस बीच, दिल्ली में 19000 से भी ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 
 
दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि डीडीएमए ने रेस्तरां और बार बंद करने का निर्णय लिया है। केवल खाना ले जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बाजारों में लोगों द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करें। 
 
19 हजार से ज्यादा नए मामले : दिल्ली में पिछले एक दिन में कोविड-19 से 17 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए।
 
यह पिछले वर्ष चार मई के बाद से सामने आए संक्रमण के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 25 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी कोविड से इतने ही लोगों की मौत हुई थी।
 
दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार, अभी 65,803 लोग उपचाराधीन हैं जिसमें से 1,912 मरीज अस्पताल में हैं।
ये भी पढ़ें
MG Motor India की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 145 फीसदी बढ़कर 2798 इकाई हुई