रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जनवरी 2022 (23:26 IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना के 2317 नए मामले, एक मरीज की मौत

coronavirus
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 2317 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,03,643 हो गई। जिसमें राजधानी भोपाल के 562 और इंदौर जिले के सबसे ज्‍यादा 948 नए मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक कुल 10,538 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 8,599 उपचाराधीन मरीज हैं और पिछले 24 घंटों में 559 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,84,506 लोग मात दे चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में सोमवार को 3,09,067 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,59,37,812 खुराक दी जा चुकी हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सपा बाहुबली गुड्डू पंडित के प्रचार वाहनों से UP की लेडी सिंघम ने उतारे झंडे-बैनर