मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 18 crore doses of Corona Vaccine given in the country
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 मई 2021 (00:17 IST)

COVID-19 : देशभर में Corona Vaccine की 18 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं

Coronavirus
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड रोधी टीके की 18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। रात 8 बजे तक की अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड रोधी टीके की दी गईं खुराकों की कुल संख्या 18,04,29,261 है।

मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को 18-44 आयु समूह के 3,25,071 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी पहला टीका लगाया गया और टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस आयु समूह के कुल 42,55,362 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

कोविड रोधी टीके की अब तक दी गईं कुल 18,04,29,261 खुराकों में से 96,27,199 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है तथा 66,21,675 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। अग्रिम पंक्ति के 1,43,63,754 कर्मियों को पहली खुराक तथा 81,48,757 लाख कर्मियों को दूसरी खुराक मिली है। मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु समूह के कुल 42,55,362 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में मदद पहुंचने का सिलसिला जारी, तिरंगे रंग में रंगा सिडनी का लाइब्रेरी टॉवर