शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kerala and Goa Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 मई 2021 (23:08 IST)

केरल में Corona के 34694 नए मामले आए सामने, गोवा में 2455 और मरीज मिले

केरल में Corona के 34694 नए मामले आए सामने, गोवा में 2455 और मरीज मिले - Kerala and Goa Coronavirus Update
तिरुवनंतपुरम/ पणजी। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 34694 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,55,528 हो गई है। राज्य सरकार के मुताबिक, गत 24 घंटे में 93 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 6,243 कोविड-19 मरीजों की जान जा चुकी है।

गोवा में गत 24 घंटे में संक्रमण के 2,455 नए मामले आए हैं जिससे राज्य में अब तक सामने आए मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,585 हो गई है। वहीं 61 और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,998 तक पहुंच गई है।
केरल में सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 31,319 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 16,36,790 लोग महामारी को मात दे चुके हैं जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,42,194 है।

सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान केरल में 1,31,375 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 26.41 प्रतिशत रही। तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 4,567 नए मामले आए।
गोवा के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2,455 नए मामलों के मुकाबले 2,960 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद इस अवधि में अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 98,200 हो गई है। उन्होंने बताया कि गोवा में 32,387 उपचाराधीन मरीज हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में Corona पॉजिटिव युवक ने पेड़ पर बनाया ठिकाना