शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 96 year old woman conquers Corona in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 मई 2021 (21:13 IST)

दिल्ली में 96 साल की महिला ने दी कोरोना को मात

दिल्ली में 96 साल की महिला ने दी कोरोना को मात - 96 year old woman conquers Corona in Delhi
नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की भयावह लहर के कारण चारों तरफ निराशा और हताशा के माहौल के बीच दिल्ली के शाहदरा में रहने वाली 96 साल की पुष्पा शर्मा ने इस जानलेवा वायरस को मात देकर अपनी जिजीविषा और जीवन के प्रति अपने सकारात्मक नजरिए की अनूठी मिसाल पेश की है।

कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बावजूद 96 साल की पुष्पा ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने आत्मबल से इसके संक्रमण को हराया और ठीक हो गईं। पुष्पा की हिम्मत और साहस को देखकर उनके पड़ोसी प्रफुल्लित हैं।

पुष्पा अपने बेटे अरुण कुमार (67) और बहू मीना (64) के साथ राजधानी के नवीन शाहदरा में रहती हैं। पुष्पा 18 अप्रैल को कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थीं। वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहीं थीं। पुष्पा के पोते कुणाल (35) ने बताया कि नौ मई को की गई जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और अब वे कोरोना से ठीक हो चुकी हैं।

कुणाल ने बताया कि परिवार के कई लोग भी कोरोना संक्रमित थे। पूरे परिवार के लिए पिछले करीब 15 दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन चाई जी (पुष्पा) ने अपने जज्बे से इस जानलेवा वायरस को हरा दिया।

कुणाल ने कहा, कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच उस समय दिल्ली के अस्पतालों की हालत बेहद खराब थी और संसाधन भी बहुत सीमित थे। इसलिए हमने उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया और डॉक्टरों की सलाह पर इलाज करवाया।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
CM केजरीवाल बोले- अनुशासित आचरण से दिल्‍ली में कम हो रहे हैं केस, लॉकडाउन का सख्‍ती से हो रहा पालन...