शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A corona victim living on tree in Telangana
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 मई 2021 (23:30 IST)

तेलंगाना में Corona पॉजिटिव युवक ने पेड़ पर बनाया ठिकाना

तेलंगाना में Corona पॉजिटिव युवक ने पेड़ पर बनाया ठिकाना - A corona victim living on tree in Telangana
तेलंगाना के नालगौंडा जिले में एक युवक ने कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपने घर के सामने पेड़ पर ही अपना ठिकाना बना लिया है। 
 
जिले के अदाविदेवुलपल्ली मंडल के कोठनंदीकोंडा गांव के रामावत शिव नामक युवक ने कोरोना के डर से पेड़ पर ही ठिकाना बना लिया है।
 
युवक को डर है कि उसकी वजह पूरा परिवार कोरोना का शिकार हो सकता है। ऐसे में शिव ने पेड़ पर ही खाट को बांधकर वहीं अपना बिस्तर बना लिया है। वह पूरा वक्त पेड़ पर ही गुजारता है। 
 
जानकारी के मुताबिक शिव पिछले 9 दिन से पेड़ पर ही रह रहा है। उसका कहना है कि घर बहुत छोटा है। परिवार के 4 लोग एक ही कमरे में रहते हैं। ऐसे में परिजनों के साथ रहना संभव नहीं है।
 
शिव का कहना है कि यदि मैं उनके साथ रहता हूं तो परिवार के बाकी लोग भी कोरोना संक्रमित हो जाएंगे। उसके लिए खाना और पानी घर से भेज दिया जाता है, जो वह रस्सी के सहारे ऊपर खींच लेता है। 
 
ये भी पढ़ें
Corona राहत के लिए अनुष्का, विराट ने जुटाए 11 करोड़ रुपए