मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ministry of health on covishield vaccine dose gap controversy
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जून 2021 (19:34 IST)

कोविशील्ड डोज़ विवाद पर सरकार की सफाई

Covishield
नई दिल्ली। राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि कोविशील्ड टीके की 2 खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाने का निर्णय वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार उन्होंने कहा कि इस संबंध में समूह के सदस्यों के बीच कोई मतभेद नहीं था। 
 
सरकार ने 13 मई को कहा था कि उसने कोविड-19 कार्यकारी समूह की अनुशंसाओं को स्वीकार करते हुए कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच के अंतराल को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया है।
ये भी पढ़ें
बग ढूंढने पर मिले 22 लाख, भारतीय डेवलपर का कमाल