शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (12:40 IST)

राहुल बोले, देश में भाजपा के झूठ की नहीं, त्वरित और संपूर्ण टीकाकरण की जरूरत

राहुल बोले, देश में भाजपा के झूठ की नहीं, त्वरित और संपूर्ण टीकाकरण की जरूरत | Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि इस वक्त देश में कोरोनारोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए भाजपा के चिर-परिचित झूठ और नारों की जरूरत नहीं है, बल्कि त्वरित और संपूर्ण रूप से टीकाकरण करना इस समय की आवश्यकता है।

 
कांग्रेस नेता ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि भारत को त्वरित और संपूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता है, न कि कोरोनारोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए भाजपा के चिर-परिचित झूठ और नारों की जरूरत है।

 
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की फर्जी छवि बचाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास से वायरस को मदद मिल रही है और लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कथित तौर पर कहा गया है कि कई वैज्ञानिकों ने टीकों की दोनों खुराक के बीच अंतराल बढ़ाने के कदम का समर्थन किए जाने से इंकार किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना की तीसरी लहर से जंग के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा हेल्थ प्लान, 5000 हेल्थ असिसटेंट करेंगे काम