मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona vaccination
Written By
Last Updated: बुधवार, 16 जून 2021 (15:21 IST)

राजस्थान में vaccination अभियान ने पार किया 2 करोड़ का आंकड़ा

जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि बुधवार को दोपहर तक राज्य ने 2 करोड़ टीकों के आंकड़े को छू लिया। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रतिदिन करीब 7 लाख टीके लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है। टीकों की खुराक मिलने के साथ ही लगातार टीके लगाए जा रहे हैं।

 
उन्होंने बताया कि राज्य में टीकों की बर्बादी मात्र 0.8 प्रतिशत है और इसे शून्य करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 2 करोड़ खुराक लगने पर टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।



डॉ. शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार 1 करोड़ 62 लाख 95,718 व्यक्तियों को प्रथम खुराक और 34 लाख 92,989 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी थी। राज्य में 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 36 लाख 60,873 लोगों को पहली और 1,813 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोवैक्सीन पर नया विवाद, कांग्रेस नेता गौरव पांधी को महंगा पड़ा खुलासा, ट्विटर अकाउंट सस्पेंड