मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. first death of corona vaccine
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 15 जून 2021 (14:13 IST)

कोरोना वैक्सीनेशन से पहली मौत की पुष्‍टि, 68 साल के बुजुर्ग को मार्च में लगा था टीका

नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। अब तक देश में 25.90 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस बीच देश में वैक्सीनेशन के चलते 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की पुष्टि हुई है।
 
सरकारी पैनल ने कोरोना रोधी टीकाकरण के बाद सामने आए 31 गंभीर मामलों की जांच की। इसमें से सिर्फ 1 मौत में टीकाकरण को वजह माना गया। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग का 8 मार्च, 2021 को वैक्सीनेशन हुआ था। इसके कुछ ही दिनों बाद उसकी एनाफिलेक्सिस से मौत हो गई। ये एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है।
 
उल्लेखनीय वैक्सीन लगने के बाद हुई किसी दिक्कत को AEFI यानी एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कहते हैं। सरकार ने AEFI के लिए एक समिति गठित की थी। समिति के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने टीकाकरण के बाद पहली मौत की पुष्‍टि कर दी है।‘
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि 16 जनवरी से 7 जून के बीच AEFI के 26,200 मामले सामने आए। यह कुल टीकाकरण का सिर्फ 0.01 प्रतिशत थे।
ये भी पढ़ें
गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य, आज से बाजार में मिलेगा 14, 18 और 22 कैरेट वाला सोना