शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. expired vaccine to 899 people in USA
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (08:49 IST)

वैक्सीनेशन में लापरवाही, अमेरिका में 899 लोगों को लगाए ‘एक्सपायर’ टीके

वैक्सीनेशन में लापरवाही, अमेरिका में 899 लोगों को लगाए ‘एक्सपायर’ टीके - expired vaccine to 899 people in USA
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित टाइम्स स्क्वायर के एक टीकाकरण केंद्र में 899 लोगों को एक्सपायर यानी ऐेसे टीके लगा दिए गए जिनके उपयोग की अवधि खत्म हो चुकी थी।
 
न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 5 और 10 जून के बीच टाइम्स स्क्वायर में एनएफएल एक्सपीरियंस बिल्डिंग में फाइजर एक्सपायर टीके लगा दिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इन 899 लोगों को जल्द से जल्द फाइजर की एक और खुराक लेनी चाहिए।
 
शहर में अनुबंध के तहत टीके लगाने वाली कंपनी एटीसी वैक्सीनेशन सर्विसेज ने एक बयान में कहा, 'हम एक्सपायर हो चुके टीके लगवाने वाले लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हमें बताया गया है कि जो टीका उन्होंने लगवाया है, उससे उन्हें कोई खतरा नहीं है।'

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अब तक 31.1 करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 14.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है। इस तरह यहां के 44.2 प्रतिशत लोगों दोनों टीके लगवा चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
गाजा पर इसराइल का हवाई हमला, टूटा सीजफायर समझौता