रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel launches airstrikes in Gaza
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (08:50 IST)

गाजा पर इसराइल का हवाई हमला, टूटा सीजफायर समझौता

Israel
गाजा। इसराइल में सत्ता परिवर्तन के बाद बुधवार को एक बार फिर इसराइली सेना ने गाजा पर हवाई हमला कर दिया। 21 मई को ही इसराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम समझौता हुआ था।
 
इजराइल ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर गाजा की तरफ रॉकेट दागे। हाल ही में इजराइली दक्षिणपंथियों ने पूर्व जेरूसलम की तरफ मार्च किया था, जिसमें काफी उत्तेजक नारे भी लगाए गए थे। इस घटना पर भी फिलिस्तीन की तरफ से कड़ी नाराजगी ‍जताई गई थी।
 
एएफपी ने फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि इजराइल  ने गाजा में हवाई हमला किया है। दो दिन पहले ही इजराइल में नेफ्टाली बेनेट के नेतृत्व में गठबंधन सरकार का गठन हुआ है।