शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pfizer vaccine
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जून 2021 (11:06 IST)

फाइजर का दावा, Covid 19 के मौजूदा सभी स्वरूपों पर प्रभावी है कंपनी की वैक्सीन

फाइजर का दावा, Covid 19 के मौजूदा सभी स्वरूपों पर प्रभावी है कंपनी की वैक्सीन | pfizer vaccine
वॉशिंगटन। अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर ने गुरुवार को दावा किया कि उसका टीका कोविड-19 के सभी स्वरूपों के लिए प्रभावी है और कंपनी विश्वभर में इसके उभर रहे स्वरूपों पर टीके के प्रभाव और परीक्षण पर नजर रखे हुए है।

 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बौर्ला ने कहा कि हम उभरते हुए स्वरूपों की बारीकी से निगरानी भी कर रहे हैं और उसके बचाव के लिए प्रयास कर रहे हैं। हम नए उभरने वाले स्वरूपों के प्रति अपने टीकों की प्रतिक्रिया का परीक्षण कर रहे हैं और निगरानी के प्रयासों पर दुनियाभर के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारा टीका मौजूदा स्वरूपों पर प्रभावी है।




उन्होंने कहा कि फाइजर ने जरूरत पड़ने पर उभरते हुए स्वरूपों के लिए 100 दिन के भीतर एक नया टीका बनाने की प्रक्रिया विकसित की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के वाराणसी में क्यों बदला गंगा का रंग, जांच कमेटी का बड़ा खुलासा