शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जनवरी 2021 (12:33 IST)

COVID-19 : भारत में Corona संक्रमण के 13052 नए मामले, 127 और लोगों की मौत

COVID-19 : भारत में Corona संक्रमण के 13052 नए मामले, 127 और लोगों की मौत - India Coronavirus Update
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक दिन में 13,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,46,183 हो गई है। इस बीमारी के कारण 127 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,54,274 हो गई है।

संक्रमित हुए इन लोगों में से 1,04,23,125 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में बढ़ोतरी हुई है और यह 96.99 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 127 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,54,274 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब तक 1,04,23,125 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोनावायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है। देश में लगातार 12 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,68,784 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.57 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 30 जनवरी तक 19,65,88,372 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,50,964  नमूनों की जांच शनिवार को की गई। पिछले 24 घंटे में 127 संक्रमित लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 42, केरल में 18, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल में नौ-नौ और दिल्ली एवं पंजाब में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है।

देश में अब तक कुल 1,54,274 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 51,042, तमिलनाडु में 12,350, कर्नाटक में 12,213, दिल्ली में 10,849, पश्चिम बंगाल में 10,164, उत्तर प्रदेश में 8,650 और आंध्र प्रदेश में 7,153 लोगों की जान इस बीमारी की वजह से गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सीएम योगी का बड़ा बयान, स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हर नागरिक की स्वस्थ दिनचर्या जरूरी