• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 13083 new cases of infection in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जनवरी 2021 (11:21 IST)

Covid 19 in India: संक्रमण के 13083 नए मामले, 137 की मौत, रिकवरी दर 96.98 फीसदी

Covid 19 in India: संक्रमण के 13083 नए मामले, 137 की मौत, रिकवरी दर 96.98 फीसदी - 13083 new cases of infection in India
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 13,083 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,09,160 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि रोग से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.98 फीसदी है।
मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में और 137 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,54,147 हो गई। मंत्रालय के सुबह 8 बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोनावायरस के 1,69,824 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.58 फीसदी है।
 
इसमें बताया गया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर 1.44 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार अभी तक कुल 19,58,37,408 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,56,329 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UN में भारत ने कहा, बच्चों को 'विदेशी आतंकी लड़ाके' कहना उन्हें कलंकित करने जैसा