पंजाब में दो हफ्ते तक और जारी रहेगा कर्फ्यू, सुबह 7 से 11 बजे तक रहेगी छूट
चंडीगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पंजाब में लॉकडाउन/कर्फ्यू दो हफ्ते और जारी रहेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदरसिंह ने बुधवार को कहा कि इसके बाद स्थिति का आकलन किया जाएगा। सरकार ने कर्फ्यू में सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटे के लिए इसमें ढील देने की घोषणा की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों के लिए जारी अपने संदेश में कहा कि मैंने कहा है कि आप लोगों (अवाम) को कुछ छूट मिलनी चाहिए।
हमने आज निर्णय किया है कि यह छूट सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक दी जाएगी। सिंह ने कहा कि आप लोग (जनता) अपने घरों से बाहर आ सकते हैं और दुकानें सुबह 7 से पूर्वाह्न 11 बजे तक खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री ने हालांकि कहा कि कर्फ्यू अथवा लॉकडाउन राज्य में कम से कम अगले दो हफ्ते तक जारी रहेगा। (भाषा)